Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना LIVE - दिल्ली में बढ़ी और पाबंदियां , बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी , मेट्रो के लिए नए नियम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना LIVE - दिल्ली में बढ़ी और पाबंदियां , बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी , मेट्रो के लिए नए नियम

नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों का हवाला देते हुए वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया । सामने आया कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा । इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होना शुरू हो गया है , लेकिन अधिकांश लोगों में बहुत हल्के लक्षण पाए गए हैं । वहीं ओमिक्रोन के मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है , इसी के चलते सख्त पाबंदिया लागू नहीं की जा रही है । 

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने शनिवार और रविवार को लागू वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी । जरूरी सेवाओं को इस दौरान छूट रहेगी । लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ पाबंदियों को बढ़ाए जाने का भी ऐलान किया । दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू के साथ ही कुछ नई व्यवस्थाओं का जिक्र किया,  इनके अनुसार ...

- आगामी शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है । इस दौरान लोगों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है । कुछ जरूरी सेवाओं को भी इस दौरान छूट दी गई है । बाकि बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे । 

- जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस बंद रखे जाएंगे । इस दौरान सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था में काम करेंगे । वहीं निजी कंपनियों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खोलने की इजाजत होगी । 


- असल में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो और बसों में यात्रियों की संख्या को आधा कर दिया गया था , लेकिन अब इस पाबंदी को हटा दिया गया है । अब मेट्रो और बसों में पूरी क्षमता के साथ मरीज आ - जा सकेंगे । बसों और मेट्रो में लोगों को बिना मास्क इजाजत नहीं होगी । 

हालांकि इस दौरान केजरीवाल सरकार पर सवाल उठ रहे हैं कि जब संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है तो आखिर रेड अलर्ट लागू क्यों नहीं किया गया है । सवाल उठ रहे हैं कि ग्रेडड रेस्पांस एक्शन     प्लान के मुताबिक अगल कोरोना के संक्रमितों की दर दो दिन लगातार 5 फीसदी से ज्यादा रही तो रेड अलर्ट जारी किया जाएगा , जबकि रविवार को यह दर 4.59 फीसदी थी सोमवार को 6.46 फीसदी तक पहुंच गई । 

हालांकि इस पूरे मामले पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अभी 124 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 7 को वैंटिलेटर पर रखा गया है । यही कारण है कि अभी दिल्ली में  रेड अलर्ट घोषित नहीं किया गया है । 

Todays Beets: